भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाज़ मत कर तुझे अदा की क़सम / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
नाज़ मत कर तुझे अदा की क़सम
बेतकल्लुफ़ हो मिल ख़ुदा की क़सम
ज़ुल्फ़-ओ-रुख़ है तिरा जो लैल-ओ-नहार
मुझकूँ वल्लैल-ओ-वलज़हा की क़सम
सर्व क़द कूँ कुशीदा क़ामत-ए-यार
रास्त बोल्या हूँ तुझ अदा की क़सम
मुस्हफ़-ए-रुख़ तिरा है सूरत-ए-फ़ख़
मुझकूँ वन्नज्म इज़ा हवा की क़सम
ज़ुल्म मत कर सजन 'वली' ऊपर
तुझ कूँ है शाह-ए-कर्बला की क़सम