भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाथूराम शर्मा 'शंकर' / परिचय
Kavita Kosh से
नाथूराम शर्मा का जन्म अलीगढ जिले के हरदुआगंज नामक स्थान में हुआ तथा इन्होंने आजीवन वहीं निवास किया। ये हिन्दी, उर्दू, फारसी और संस्कृत के अच्छे ज्ञाता थे तथा बचपन से ही कविता करते थे। इन्होंने रीतिकालीन परंपरा में 'अनुराग-रतन तथा 'शंकर-सरोज लिखे हैं। फुटकर कविताओं का संग्रह 'शंकर-सर्वस्व के नाम से 1951 में प्रकाशित हुआ। 'शंकर महाकवि कहलाए। इन्हें 'भारत-ब्रजेंदु तथा 'साहित्य-सुधाकर की उपाधियाँ मिलीं।