भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नापाक सुबह / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
रुपहला पहाड़ी पीपल,
इलाके की जानी-मानी सुन्दरी
आज एक ढली हुई बुढ़िया.
झील
नाबदान के पानी की गढ़ैया, छूना मत !
फ़ूशिये और स्नैपड्रैगन फूलों के बीच सस्ती और छिछली सी.
क्यों ?
आज रात सपने में मैंने उँगलियाँ देखीं, मेरी तरफ़ उठी हुईं
जैसे कि किसी कोढ़ी की ओर ।
वे थीं लस्त-पस्त
वे थीं कटी-फटी ।
नादानो ! चीख़ उठा मैं
अपराध बोध के साथ !
1953
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य