Last modified on 29 अगस्त 2025, at 03:18

नाम बच्चों के / रसूल हमज़ातफ़ / साबिर सिद्दीक़ी

नाम बच्चों के खंजर पर लिखना न तुम भूलना
ताकि ऐसा न हो,
भूल जाओ कभी बात वह तैश में
भूलनी हो न जो ।

गोदना भूल जाना न बन्दूक पर
माँओं की सूरतें,
ताकि आँखों में विनती सँजोए, कभी हमको धिक्कारतीं
हमको देखा करें उनकी ये मूरतें ।

रूसी भाषा से अनुवाद : साबिर सिद्दीक़ी