भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ना अम्मा, ना बाबू, ना बचपन की खुशी हमारे पास / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 ना अम्मा, ना बाबू, ना बचपन की खुशी हमारे पास
सिर्फ नौकरी, बीवी- बच्चे केवल यही हमारे पास।

वो बखार, वो भरी डेहरी वो थे ठाट अमीरी के
रोज़ चुका रहता अब राशन आफ़त खड़ी हमारे पास।

ज़रा - ज़रा सी चीजो़ं की ख़ातिर भी बच्चे तरस गये
बात - बात में नोटों की बस गर्मी रही हमारे पास।

हम शायर, कवियों की बातें दुनिया खूब समझती है
हम खु़द में भी झाँक के देखें बस बतकही हमारे पास।

हमने बहुत कमाया किन्तु कमाया क्या कुछ पता नहीं
दादा, बाबा से जो पाया पूँजी वही हमारे पास।