भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निक्सन / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
बड़े खौफनाक लगते हो तुम
गुस्साए
खून में नहाए निक्सन
पैर से दबाए खड़े
दुनिया को।
रचनाकाल: २१-१२-१९७२