भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निज गेह को नेह तजो तटनी / शिशुपाल सिंह 'निर्धन'
Kavita Kosh से
निज गेह को नेह तजो तटनी
धरनी अधरान को प्यार दिया
जिस घाट गई उस घाट घटी
हर प्यास पे जीवन वार दिया
कर पावन नित्य अपावन को
मन के मनका को बार दिया
फिर क्या न दिया तुमने नदिया
जग ने जो कहा न दिया नदिया