Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 10:14

निरक्षरता अगर इस देश की काफ़ूर हो जाए / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

सभी धर्मों का वहशीपन अगर काफ़ूर हो जाए।
मज़ारों पर चढ़े भगवा, हरा सिंदूर हो जाए।

हसीं मूरत को दिल में दो जगह, सर पे न बैठाओ,
जहाँ से गिर पड़े तो पल में चकनाचूर हो जाए।

हसीना साथ हो तेरे तो रख दिल पे ज़रा काबू,
तेरे चेहरे की रंगत से न वो मशहूर हो जाए।

लहू हो या पसीना हो बस इतना चाहता हूँ मैं,
निकलकर जिस्म से मेरे न ये मग़रूर हो जाए।

जहाँ मरहम लगाते हैं वहीं फिर घाव देते हैं,
कहीं ये दिल्लगी उनकी न एक नासूर हो जाए।