Last modified on 8 जून 2014, at 21:30

निर्गुण-निराकार हैं वे ही / हनुमानप्रसाद पोद्दार

(राग तोड़ी-ताल त्रिताल)
 
निर्गुण-निराकार हैं वे ही, निर्विशेष वे ही पर-तव।
वही सगुण हैं निराकार सविशेष सृष्टि -संचालक तव॥
वही सगुण-साकार दिव्य लीलामय शुद्ध-सव भगवान।
अगुण-सगुण-साकार सभी हैं एक अभिन्न रूप सुमहान॥