भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निर्गुण-निराकार हैं वे ही / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग तोड़ी-ताल त्रिताल)
निर्गुण-निराकार हैं वे ही, निर्विशेष वे ही पर-तव।
वही सगुण हैं निराकार सविशेष सृष्टि -संचालक तव॥
वही सगुण-साकार दिव्य लीलामय शुद्ध-सव भगवान।
अगुण-सगुण-साकार सभी हैं एक अभिन्न रूप सुमहान॥