भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निशान / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच है
चीजें जब तक संभाले रक्खो
संभली रहती हैं
छोड़ दो तो छूट जाती हैं

फर्श पर टूटा हुआ चाय का कप
कह गया
जैसे यह
हाथ से गिरते-गिरते

हाथ की ऊंगलियों के बीच
अब बस
एक अहसास का निशान रह गया है ।