Last modified on 6 मई 2019, at 22:57

नींद-४ : मोटी परत वाली नींद / सुरेन्द्र स्निग्ध

बरतन खुरचे जा
रहे हैं दुकान के ।

छोटा-सा, प्यारा सा
आदिवासी बच्चा
खुरच रहा है बरतन ।

खुरच रहा है
रात की मोटी परत वाली
नींद।