भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींबू खूब सजाए / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
नींबू मेरा खूब सयाना
उस पर नीबू आए।
हर टहनी ने देखो भैया
नींबू खूब सजाए।
अभी तो छोटे ओर हरे हैं
प्यारे-प्यारे नींबू।
पकने पर ही हम तोड़ेंगे
अपने प्यारे नींबू।
पर थोड़ा शैतान भी है न
नींबू का यह पौधा!
चुभा के कांटे हंसता है न
नींबू का यह पौधा!