भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नृपति उदास है / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
नृपति उदास है
उसकी बेटी ने
आज कोई कत्ल नहीं किया
रक्त से आचमन
ड्राइंग कक्ष में
चांद-सितारों को क़ैद नहीं किया
वाद्य यंत्रों की धुनाई,
मौसमों को
पिंजरे में बंद नहीं किया
विरासती फ़ौजों का
‘ऑनर‘ नहीं लिया
खलबली है नृपतंत्र में
कल बेटी
कामग़ारों की बस्ती क्यों गई
नहीं आ रही
भुने हुए काजू की ख़ुशबू
आज उसके
गू से !