भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेह के महावर / रामानुज त्रिपाठी
Kavita Kosh से
आओ चलें
सपनों के गांव में
प्रीति के घरोंदें बनाएं।
अनबौरी लाज
की अमराई में
छाई खामोशी टूट सके,
अनबूझी उसांसों
की पुरवाई
महकी महकी सुगन्ध लूट सके।
आओ चलें
पलकों की छांव में
काजल के पांवडे़ बिछाएं।
ठहरे रहेंगे
उलाहने
अबोल अंधेरों पर कब तक,
अब तो बस
चुपके से घोल दें
रीते कटोरे में आलक्तक
आओ चलें
थके-थके पांवों में
नेह के महावर रचाएं।