भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नौ / डायरी के जन्मदिन / राजेन्द्र प्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सभी कुछ सोचकर भी हम
न कर पाते अमिट विश्वास
कल के अनुभवों पर,
क्योंकि कल के
मौन अनुभव
आज की ही मुखर इच्छा के
सँजोए अंश होकर
जी रहे हैं,- जी सकेंगे!
अंश के प्रति
आदमी को मोह,
पूर्णतर के प्रति अजब विश्वास;
काल क्या है?-
अप्रस्तुत-सी पूर्णता का
‘आज’ में आभास!
[१९४९]