भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न्याय / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 

अगर वह ग़लत है
तो उसमें कीड़े पड़ें

अगर मैं ग़लत हूँ
तो मुझमें कीड़े पड़ें

हम दोनों में से
किसी एक में तो
कीड़े पड़ने ही चाहिए !