भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न गुमान मौत का है न ख़याल ज़िंदगी / ऐतबार साज़िद
Kavita Kosh से
न गुमान मौत का है न ख़याल ज़िंदगी का
सो ये हाल इन दिनों है मेरे दिल की बे-कसी का
मैं शिकस्ता बाम ओ दर में जिसे जा के ढूँडता था
कोई याद थी किसी की कोई नाम था किसी का
मैं हवाओं से हरासाँ वो घुटन से दिल-गिरफ़्ता
मैं चराग़ तीरगी का वो गुलाब रौशनी का
अभी रेल के सफ़र में हैं बहुत निहाल दोनों
कहीं रोग बन न जाए यही साथ दो घड़ी का
कोई शहर आ रहा है तो ये ख़ौफ़ आ रहा है
कोई जाने कब उतर ले के भरोसा क्या किसी का
कोई मुख़्तलिफ़ नहीं है ये धुआँ ये राएगानी
के जो हाल शहर का है वही अपनी शायरी का.