भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न दिल में दिया न आँख में रोशनी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी डूब गए
सिर की उल्टी नावों में
बिना डूबे
अपार सागर में

न दिल में दिया
न आँख में रोशनी
इतिहास लिख गया अँधेरे का
डूबने-डूबने का

रचनाकाल: १३-०५-१९६८