न फूल केवल ये ख़ार देखो
ग़ज़ल की कैसी है धार देखो।
न जीत में भी ये हार देखो
अहं का चश्मा उतार देखो।
बहुत हैं चमचे-दलाल जग में
बचा के दामन ऐ यार देखो।
सजी है महफ़िल मगर यहाँ पर
तमाशबीनों की रार देखो।
जिन्हें न चलना शऊर से है
उन्हीं के गर्दो-गुबार देखो।
सदा सभी के जो काम आता
उसी के जीवन में ज्वार देखो।
अभी तो चलना शुरू किया है
ज़रा-सा ख़ुद को सुधार देखो।
सुरों के कायल सभी हैं होते
अदब में नगमा-निगार देखो।