भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न यह याद रहता है मुझे / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न यह याद रहता है मुझे

न वह;

बस याद रहता है मुझे

रंग रोर;

फैलता फूलता फलता : अछोर;

डूबता हूँ जिसमें मैं

और डूबती हो तुम :

एक दूसरे को अंक में समोए

भाव से विभोर ।