भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न रवा कहिये न सज़ा कहिये / दाग़ देहलवी
Kavita Kosh से
न रवा कहिये न सज़ा कहिये
कहिये कहिये मुझे बुरा कहिये
दिल में रखने की बात है ग़म-ए-इश्क़
इस को हर्गिज़ न बर्मला कहिये
वो मुझे क़त्ल कर के कहते हैं
मानता ही न था ये क्या कहिये
आ गई आप को मसिहाई
मरने वालो को मर्हबा कहिये
होश उड़ने लगे रक़ीबों के
"दाग" को और बेवफ़ा कहिये