भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न हट सका-दो / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
न हट सका
हमारे बीच में खड़ा समय
कि हम मिल सकें
दिक् से बाहर
एक हो सकें
काल से दूर
रचनाकाल: १४-१०-१९६५