भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न हल होने वाली मुश्किल / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
कई बार
यह तय करना
मुश्किल होता है
कि आपने उस मौक़े पर
धैर्य दिखाया था
या कायरता ?
मुश्किल यह है
कि ऐसी मुश्किलें कभी हल नहीं होतीं
कभी कम भी नहीं होतीं।