भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पंजाब में ये खून की होली तौबा / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
पंजाब में ये खून की होली तौबा
फिर मौत की यूँ आंख मिचोली तौबा
बदली हैं ज़माने की निगाहें कैसी
इख्लास के पहलू में करोली तौबा।
नाज़िल है ये क्या कहरे-इलाही तौबा
हर सम्त क़ियामत की तबाही तौबा
इन फ़िरक़ा परस्तों से बचाना या रब
मज़हब के लिए पस्तनिगाही तौबा।