भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतंग / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
(1)
रूप अनोखा, प्यारे रंग,
उड़ती फिरूँ हवा के संग;
देख-देख तुम होते दंग,
कहते हैं सब मुझे ‘पतंग’।
(2)
रंग-बिरंगी उड़ें पतंग,
साथ हवा के, बढ़े पतंग;
आसमान में लड़ें पतंग,
जो हारें, गिर पड़े पतंग।
[राष्ट्रीय सहारा (लखनऊ, 4 नवंबर 1996]