भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्ता वह मैं हूँ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
पत्ता जो टूट गया पेड़ से,
गिरकर जो पृथ्वी पर पड़ा रहा
थोड़े दिन हरा रहा,
लेकिन फिर सूख गया,
पत्ता वह मैं हूँ।