भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्ते झरने लगे / माहेश्वर तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्ते झरने लगे डाल से!
एक-एक कर-
दाँत गिर रहे जैसे-
बूढ़ी दादी के,
बर्फ पड़े तो लगते
जैसे, बिखरे
टुकड़े चाँदी के!

धीरे चलने वाला सूरज
राह नापता तेतज चाल से!

दिन छिलके उतारकर, लगते-
रक्खे उबले आलू से,
रातें लगतीं, जैसे हों-
निकलीं नदियों के बालू से!

मौसम से डर लगता
जैसे, इम्तहान वाले सवाल से!

-साभार: पराग, फरवरी, 1980, 54