भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर-देवता / पूनम तुषामड़
Kavita Kosh से
हे देव! मुझे नहीं चाहिए
तुम्हारे इस भव्य मंदिर में प्रवेश
नहीं चाहिए तुम्हारा दर्शन
और प्रसाद
क्योंकि -
तुम पत्थरों की
इस सुंदर इमारत में रखे
गढ़े हुए पत्थर हो
और मैं पत्थरों के बीच
पत्थर नहीं होना चाहती