भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर और नदी -2 / सुरेश यादव
Kavita Kosh से
पत्थर
सीख लेते जब नदी से
दर्प को छोड़ना
नदी के आगोश में आकर जब
भूल जाते
अपने ही दर्प में टूटना
चाहते हैं जब
नदी की धार से खेलना
नदी के साथ बहना
पानी की नर्म उँगलियों का
नर्म स्पर्श पाकर
सम्मान में बिछने लगते हैं
सच में -
श्रद्धा के मार्ग पर चलने लगते हैं
धीरे-धीरे
पत्थर
शिवलिंग बनने लगते हैं
जल के अर्ध्य फिर
उन पर
श्रद्धा से चढने लगते हैं।