भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्नी के लिए / विजय गौड़
Kavita Kosh से
तुम माँ हो
मैं हूँ पिता
तुम्हारा और मेरा होना है
वो
पिता होना
प्रसूती के दौरान
कराहती हुई स्त्री की
चीख़ों में
दब जाना है ।