तुम माँ हो
मैं हूँ पिता
तुम्हारा और मेरा होना है
वो
पिता होना
प्रसूती के दौरान
कराहती हुई स्त्री की
चीख़ों में
दब जाना है ।
तुम माँ हो
मैं हूँ पिता
तुम्हारा और मेरा होना है
वो
पिता होना
प्रसूती के दौरान
कराहती हुई स्त्री की
चीख़ों में
दब जाना है ।