Last modified on 12 दिसम्बर 2007, at 02:52

पथ पर चलते रहो निरन्तर / त्रिलोचन

पथ पर
चलते रहो निरन्तर
सूनापन हो
या निर्जन हो
पथ पुकारता है
गत-स्वन हो
पथिक,
चरण-ध्वनि से
दो उत्तर
पथ पर
चलते रहो निरन्तर