भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परवाह / शेखर सिंह मंगलम
Kavita Kosh से
मेरे असह्य दुःखों के बीच
तुम्हारा मुस्कुरा देना
पीड़ा में आनंद का सृजन है।
हाथों में हाथ ले कहना
क्या हुआ कोई बात है क्या?
क्यों इतने परेशान हो?
सुकून के बीज का अंकुरण है।
नज़रों में जमाकर
वात्सल्य की पलकों में ढाँप मुझे
अचानक से कहना-
सुनों ! तुम्हें खुश नहीं देखूँ तो
मैं बेचैन हो जाती हूँ..
अनंत प्रेम का जीवन में स्फुरण है।