भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परिस्थिति-विज्ञान / विचिस्लाव कुप्रियानफ़
Kavita Kosh से
प्रकृति के परिवर्तनों के अनुभवों का सहारा लेते हुए
मुझे समझ आ गया है
कि नुक़सानदेह है सुखाना
बेहूदा विचारों की दलदल को --
इसलिए कि बिगड़ जाता है प्राकृतिक सन्तुलन
उन वन्य प्राणियों की प्रजातियों विलुप्त होने के बाद
जो मौजूद रहती है
दिमाग़ की दरार के ऊपर
सूख सकती है
विशुद्ध विवेक की बहती नदियाँ
जहाँ से जीवन पाते हैं
विरल स्पष्ट विचार
उस पीढ़ी के कम्प्यूटर
जो बची रहना चाहती है जीवित