Last modified on 18 जुलाई 2020, at 13:26

पर्याय / स्वप्निल श्रीवास्तव

हम एक दूसरे के पर्याय थे

तुम्हारे शहर में बारिश होती थी
तो भीगता मैं था
जब तुम्हें ख़ाँसी उठती थी
मेरे फेफड़े काँपने लगते थे

मैं रोता था तो भर आती थी
तुम्हारी आँखें

हम दोनों की धड़कनें एक साथ
तेज़ होती थी
हमारे गाने की लय एक सी
होती थी

शुरू से हम एक दूसरे से बेतरह
जुड़े हुए थे

देख लेना कि जब तुम्हारी
मृत्यु होगी तो नदी पर मेरा
शव जाएगा