भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पलटा मानुष / मलय रायचौधुरी / दिवाकर ए० पी० पाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: मलय रायचौधुरी  » पलटा मानुष / मलय रायचौधुरी

खतित; धर्म-च्युत:
और ज़िहाद को मुखातिब।
राजश्री-हीन, एक सम्राट
पतित स्त्रियाँ — हरमगामी।
नादिर शाह से तालीमशुदा
तलवार को चूम, जंग को तैयार
हवा पर सवार घोड़ी;
मशालयुक्त मैं घुड़सवार।

टूटे-बिखरे जंगी शामियानों की तरफ़
बढ़ता हुआ मैं।
धू-धू जलते नगर
के दरमियान;
एक नंगा पुजारी —
शिवलिंग के साथ
फ़रार..
1986

मूल बंगला से अनुवाद : दिवाकर ए० पी० पाल