भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पलाश को आनन्द मूर्ति जीवन के फागुन की / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
पलाश को आनन्द मूर्ति जीवन के फागुन की
आज इस सम्मान हीन की
दरिद्र वेला में दिखाई दी
जहाँ मैं साथी हीन अकेला हूं
उत्सव प्रांगण के बाहर
शस्यहीन मरुमय तट पर।
जहाँ इस धरणी के प्रफुल्ल प्राण कुंज से
आनाद्दत दिन मेरे
बहते ही जा रहे छिन्न वृन्त हो
वसन्त के शेष में।
फिर भी तो कृपणता नहीं तुम्हारे दान में,
यौवन का पूर्ण मूूल्य दिया मेरे दीप्तिहीन प्राण में,
अदृष्ट की अवज्ञा को नहीं माना -
मिटा दिया उसके अवसाद को;
जता दिया मुझे यह-
सुन्दर की अभ्यर्थना पाता मैं प्रतिक्षण,
पल पल में पाता हूं, नवीन का ही निमन्त्रण।
‘उदयन’
11 फरवरी, 1941