भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पल भर न हुआ जीवन प्यारा! / सुमित्रा कुमारी सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पल भर न हुआ जीवन प्यारा!


पूजा के मंदिर में झाँका,
अर्चन की चाहों को आँका,
जग ने अपराधिनि ठहराया,


आजीवन खुल न सकी कारा!
पल भर न हुआ जीवन प्यारा!


मधु के घट रक्खे दूर-दूर,
जब छूना चाहा हुए चूर,
जग अंतराल से पिला सका


मुझको केवल विष की धारा!
पल भर न हुआ जीवन प्यारा!