पसीने की एक-एक बूँद / भरत प्रसाद
मेरी आँखों में वह प्यास कहाँ ?
जो बूढ़ी नदी की तरह बहती हुई,
तुम्हारी आँखों का दुख छक कर पी जाए ;
इन पुतलियों में मचलती हुई वह बेचैनी कहाँ ?
जो तुम्हारे चेहरे की सख़्त लकीरों को देखते ही
दुनिया में कोहराम मचा दे ;
अरे, धिक्कार है,
मुझमें तो इतनी भी वेदना शेष नहीं
कि औरत होने के बावजूद
तुम्हारे चट्टानी चेहरे की मानवता को श्रद्धांजलि दे सके ।
जबकि देखता हूँ
जगह-बेजगह मुड़-तुड़ गया तुम्हारा शरीर
अपनी भयावह दुर्बलता के बावजूद
मर्दानों जैसी हिम्मत रखता है,
तुम्हारे मुख-मण्डल पर सदियों का सन्ताप विलाप करता है,
अन्दर ही अन्दर
ऐंठकर सूख गई अँतड़ियाँ
क्या तुम्हारी लाचारी का इतिहास बताने के लिए
काफ़ी नहीं ?
आधे से भी आधा पेट खाकर
ख़ून-पसीना एक करने का मुहावरा
आख़िर किसके जीवन पर लागू होता है ?
तुम्हारे जीवन को उजड़ा हुआ बंजर प्रदेश
शरीर को जलता हुआ मकान
और आत्मा को, अन्धकार में भटक-भटक कर
मर जाने वाला घायल पंक्षी
कौन बनाता है ?
किससे पूछूँ ?
तुम इस समय के लिए हो ज़रूर,
मगर अफ़सोस !
यह समय तुम्हारा नहीं है --
इस व्यापारी दौर में ज़िन्दा रहने का
यदि कोई मतलब है, तो सिर्फ़ इतना ही कि
अपने दोनों हाथ, दोनों पैर और उन्मुक्त मस्तक ही नहीं,
इन्कार कर देने वाली आत्मा को भी
चुपचाप गिरवी रख दो ।
अपने दिल पर हाथ रखकर कहो कि
चौबीस घण्टे में कुछ पल के लिए ही सही
सिर्फ़ अपने लिए जीती हो, अपने लिए मरती हो,
झूठ-मूठ का ही सही
अपने स्त्री होने पर गर्व करती हो,
और अगाध विश्वास के साथ
दावा कर सकती हो कि
तुम्हारे बगैर मानवता की एक आँख अन्धी है ।
जी तो करता है
तुम्हें तुम्हारी जगह से हटा दूँ
बहुत पहले से लिखा-लिखाया
तुम्हारा पता-ठिकाना मिटा दूँ
हमेशा के लिए नष्ट कर दूँ -- तुम्हारी पुरानी पहचान,
अब पता चला कि यह 'स्त्री' शब्द
आँसुओं में डूबी हुई गुलामी का दूसरा नाम क्यों है ?
उखाड़ फेंको वे सारे सम्बोधन,
जो तुम्हें तुम्हारे औरतपन से बाहर नहीं निकलने देते,
धूसर चमड़ी पर बहती हुई
पसीने की एक-एक बूँद की क़ीमत वसूलना
तुम्हें कब आएगा ?
जबकि सारी दुनिया को पता है कि
'सर्वजनहिताय' अपना पसीना नहीं, ख़ून बहाने वाला इनसान
पृथ्वी का सबसे क़ीमती इनसान होता है ।