भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहला और आख़िरी / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वह पहली घड़ी थी
जब मैंने पूछा था :
तुम कौन हो ?
और मेरा सवाल
गूँजते हुए
जवाब बन गया :
मैं तुम हूँ !
बाक़ी ज़िन्दगी गुज़र गई
तुम और मैं के इस खेल में ।