भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहली प्रेम प्रार्थना / दीपिका केशरी
Kavita Kosh से
प्रेम में उसने प्रार्थनाएं की
कि उसकी स्मृति में मात्र एक पुरुष रहे
वो बस उसे चाहे,
उम्र की दराज से उङती संख्याओं ने
उसकी स्मृतियों को धो दिया
अब उसे याद है प्रेम पर उसे स्मरण नहीं
कि वो एक कौन सा पुरुष था
उसका नाम क्या था
जिसके प्रेम में उसने पहली प्रेम प्रार्थना की थी !