भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहले कुछ हैरानी दो / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले कुछ हैरानी दो
फिर आँखों को पानी दो

अबके सहरा को तुम भी
दरिया की दरबानी दो

सुख के कुछ पल माँगू तो
तुम फिर टीस पुरानी दो

धुँधले मंज़र को मौला !
थोड़ी सी ताबानी दो

ख्वाबों से बचना है तो
नींदों की क़ुर्बानी दो

हिज्र के दिन कट जायेंगे
वस्ल की शब तूलानी दो