भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ जैसे आदमी / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ अपने बारे में कुछ नहीं जानते
यह भी नहीं कि वे पहाड़ हैं
इसलिए अपनी उपलब्धियों की
प्रशंसा करना-करवाना भी नहीं जानते

कुछ आदमी भी ऐसे होते हैं
लोग उन्‍हें खोदते रहते हैं
उन पर चढ़ते-उतरते रहते हैं
मकान और मंदिर बनवाते रहते हैं
उनसे नीचे देखते हुए डरते रहते हैं
ऊपर खुला नीला आसमान देख खुश होते रहते हैं

हो सकता है ऐसे आदमी
पहाड़ों के वंशज हों.