भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहियेदार रिश्ता / अनीता कपूर
Kavita Kosh से
तुम्हारा आना
जैसे बूँद-बूँद चाँदनी
झरने लगी हों मेरे सूनेपन पर
फिर भी कुछ क्या है कि
यह सम्बन्ध स्थायी नहीं लगता
क्योंकि हर छोटी-छोटी बात के बाद
रिश्ता ले लेता है नयी शक्ल
दूर जाता सा है दिखता
भीड़ में रिश्ते को दूंढ्ने की
फिर एक और कोशिश
रिश्ता मिलते ही
इतने में हो जाती है
फिर एक नयी घटना
नहीं चाहिए ऐसा
पहियेदार रिश्ता
तो चलो लौट चलें
अपने अपने दिलों
में वापस