भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाँव छलनी हो, पथ में अटकते रहे / महावीर प्रसाद ‘मधुप’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पाँव छलनी हो, पथ में अटकते रहे
फूल भी शूल बनकर खटकते रहे

उठ के ऊपर, गगन को न हम छू सके
बन त्रिशंकु अधर में लटकते रहे

याद आती रही दुश्मनों की हमें
दोस्त दामन को जब-जब झठकते रहे

संगदिल का पिघलना न संभव हुआ
रोज़ चौखट पे सर को पटकते रहे

दम बहारों में भरते थे जो प्यार का
वो ख़िज़ाओं में छुप कर सटकते रहे

ज़िन्दगी भर न दीदार हासिल हुआ
दर-ब-दर हम जहाँ में भटकते रहे

देश सेवा के पर्दे में नेता कई
मुफ़्त का माल हरदम गटकते रहे

शोख़ सैयाद गुलशन के माली बने
बाग़बां सब ‘मधुप’ राह तकते रहे