भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँव तक हाथ जब पहुँचता है / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
पाँव तक हाथ जब पहुँचता है।
मुँह से आशीष तब निकलता है॥
जब बुजुर्गों की दुआ है मिलती
शख़्स तब फूलता है फलता है।
बेअदब जो है सुख नहीं पाता
बस अदावत में वक़्त ढलता है।
जिसने माता-पिता कि सेवा की
उसका जीवन बहुत सँवरता है।
चार दिन की है ज़िन्दगानी ये
फिर भी अभिमान क्यों मचलता है।