Last modified on 22 अक्टूबर 2018, at 17:31

पाती तक न पठाई / गोपालदास "नीरज"

ऐसी सुधि बिसराई
कि पाती तक न पठाई।

बरखा गई मिलन-ऋतु बीती,
घोर घटा घहरी मन-चीती,
पर गागर रीती की रीती,
अधरों बूंद न आई
प्यास से प्यास बुझाई।

ऐसी सुधि बिसराई
कि पाती तक न पठाई।

रोज़ उड़ाए काग सवेरे,
रोज़ पुराये चौक-घनेरे,
कभी अँधेरे, कभी उजेरे,
पथ-पथ धूल रमाई,
हुई सब लोक हँसाई।

ऐसी सुधि बिसराई
कि पाती तक न पठाई।

बहकी बगियाँ, महकी कलियाँ
गूंजे आँगन, झूमीं गलियाँ,
खुलीं न मेरी किन्तु किवरियाँ,
साँकल कौन लगाई
कि खोलत उमर सिराई।

ऐसी सुधि बिसराई
कि पाती तक न पठाई।

मन की कुटिया सूनी-सूनी,
देह बनी चन्दन की धूनी,
बहुत हुई प्रिय ! आँख-मिचौनी,
अब तो हो सुनवाई
सुबह संध्या बन आई।

ऐसी सुधि बिसराई
कि पाती तक न पठाई।