Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 12:57

पानी आजीवन यात्री है / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

कोई बोझ नहीं मेरे अस्तित्व का
मैं इतना भारहीन
कि कभी भी उड़ सकता हूँ
मेरा पसारा
ठीक मध्यान्ह के वक़्त
अपनी परछाई जितना
कोई जगह बदलने में
कितना वक़्त लगना है मुझे
क्या है मेरे साथ,
बांधना है जिसे...?
किसी दिशा का भी निर्धारण नहीं
कला आध्यात्मिक रूपान्तरण है
मैं एक अदृश्य प्रयोगशाला में
निरंतर खटता हुआ
मैं एक वक़्त पर कई जगहों पर हूँ
और कई समयों में
कितना जोखिम
इस तरह निर्मूल हो रहने में
कि अपनी कोई जगह ही रेखांकित न हो
पर पानी की जड़ें आख़िर कहाँ होती हैं
पानी आजीवन यात्री है।