भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी का दावा / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊपर सड़क सुरंगें नीचे
अनपढ़ बैठे आँखें मींचे

धरती पर पानी का दावा
सुनता रहा भूमिगत लावा
लावे की कानाफूसी को
सिर्फ़ जानते बाग़-बग़ीचे

जड़ें नहीं हैं जिनकी गहरी
उनकी दुनिया गूँगी-बहरी
यह अँधी ज़िन्दगी, बिछाने में
बीतेगी दरी-गलीचे

अनपढ़ बैठे आँखें मींचे