भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी की कुँजी / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
ऋषिकेश के बाद
गँगा अभी भी हरी है।
शीशे-सा दिगन्त
शिखरों के बीच टूटकर बिखर जाता है ।
बिल्लौर के बीच हम टहलते हैं ।
ऊपर और नीचे
शान्ति ही शान्ति ।
नीले आसमान में
सफ़ेद पत्थर, काले बादल
तुम कहती हो :
Le pays est plein de sources<ref>यह देश सोतों से भरपूर है। मूल कविता में यह पँक्ति स्पेनिश में नहीं, बल्कि फ़्रांसीसी में है।</ref>.
उस रात डुबो दी मैंने अपनी हथेलियाँ तुम्हारे सीने में ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य
शब्दार्थ
<references/>