भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी के बुलबुले / फ़ेर्नान्दो पेस्सोआ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग के एक बड़े अध-मिटे धब्बे-सा
डूबता सूरज
ठहरे बादलों में कुछ देर ठहर जाता है ।

साँझ के मौन में दूर कहीं
सुनता हूँ सीटी कि धीमी आवाज़ ।
कोई रेलगाड़ी जा रही होगी ।
इस पल में
एक अस्पष्ट-सा विरह मुझे घेर लेता है
साथ ही एक अज्ञात और शान्त-सी चाह
जो आती है, जाती है ।

ऐसे ही, कभी, नदियों की सतह पर,
होते हैं पानी के बुलबुले
जो बनते हैं फिर फूट जाते हैं ।
और उनका कोई अर्थ नहीं होता
सिवाय पानी के बुलबुले होना
जो बनते हैं फिर फूट जाते हैं ।